17 July 2020 06:45 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नौवीं से बारहवीं कक्षा में प्रवेश तिथि बढ़ा दी है। निदेशक सौरभ स्वामी ने आज ये आदेश दिए हैं। कोरोना काल में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश करवाने स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में यह एक बड़ी राहत स्वामी द्वारा दी गई है। बता दें कि ये आदेश राजस्थान बोर्ड के स्कूलों पर लागू होंगे।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          