29 November 2023 12:32 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, नागौर/बीकानेर। इंसानी खून को पानी पानी करने वाले खतरनाक नशे के खिलाफ नागौर की कोतवाली पुलिस ने जंबो कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच करोड़ का डोडा पकड़ा है। थानाधिकारी रमेंद्र सिंह हाड़ा के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कृषि महाविद्यालय नागौर के सामने एक टाटा एलपीटी 1412 मिनी ट्रक नंबर एच आर 55 एएफ 5280 में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरे हैं। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रक खड़ा था लेकिन उसका चालक गायब था। इधर उधर देखा मगर चालक नहीं मिला।
अनुमानतः पुलिस वाहन को देखकर चालक रूहपोश हो गया हो। ट्रक की तलाशी में बिस्कुट पैकेट से कागज के कुल 30 कार्टून न 129 कट्टे मिले। बिस्किट की आड़ में भी डोडा मिला। कुल 3279.80 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार यह डोडा पांच करोड़ रूपए का है। पुलिस ने डोडा, बिस्किट के कार्टून व ट्रक जब्त कर हरियाणा नंबर के इस ट्रक के चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह डोडा बीकानेर आना था। मामले की जांच नागौर सदर थानाधिकारी सुखराम चोटिया को दी गई है। यह बड़ी कार्रवाई एसपी नारायण टोगस के निर्देशानुसार एएसपी सिटी सुमित कुमार व वृताधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के सुपरविजन में थानाधिकारी रमेंद्र सिंह मय टीम ने की। टीम में हैड कांस्टेबल रामकैलाश 28, कांस्टेबल सुरेश 1800, रामनिवास 619, ओमप्रकाश 258, दिनेश 1212, मुरलीधर 1553 व रामनिवास 1334 शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM