18 March 2020 07:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर का हार्ट लंबे समय से अंधेरे में है। बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। दरअसल, गंगाशहर का हार्ट कहे जाने वाले गांधी चौक की हाई मास्क लाइट लंबे समय से बंद पड़ी है। गंगाशहर निवासी हिमांशु टाक ने इस संबंध में संपर्क पोर्टल पर शिकायत डाली। 22 दिसंबर को हुई इस शिकायत का जवाब चौंकाने वाला था। जवाब आया कि गांधी चौक व इसके अलावा चार और हाई मास्क लाईटों के मामले में एसीबी में भ्रष्टाचार का केस चल रहा है। अब हिमांशु ने कलेक्टर कुमार पाल गौतम सहित यूआईटी सचिव व एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत लिखते हुए समाधान की मांग की है। 14 मार्च को हुई शिकायत पर ना तो अभी तक कोई कार्रवाई हुई है और ना ही कोई जवाब आया है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार का केस 2016 में गांधी चौक, पूगल फांटा, बजरंग धोरा, रतन बिहारी पार्क व हल्दीराम प्याउ की हाई मास्क लाईटों को लेकर हुआ। लाइट ठीक करवाने की जगह ऐसा जवाब मिलने के बाद सुनने वाले प्रशासन की खिल्ली उड़ाने लगे हैं। एक व्यक्ति ने तो यह तर्क तक दे डाला कि अच्छा हुआ जलदाय विभाग की टंकी को लेकर एसीबी में कोई केस नहीं है वरना गंगाशहर को जल से भी वंचित रहना पड़ता। उल्लेखनीय है कि यह केस 2016 से चल रहा है, ऐसे में अगर यह केस पांच साल भी ना निपटें तो गंगाशहर के इस हार्ट को अंधेरे में ही डर-डर के धड़कना होगा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
28 November 2023 10:33 PM
