12 December 2020 07:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर के एक मदरसे की ज़मीन पर हर रोज कचरे का हमला हो रहा है। हमला इसलिए कि कहीं ना कहीं यह कचरे व गंदगी का ढ़ेर स्थानीय निवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। हर बार जब कोई यहां कचरा फेंकता है तो ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने हमला कर दिया हो। नाम ना बताने की शर्त पर स्थानीय निवासी ने बताया कि सुभाष पेट्रोल पंप के पीछे वार्ड नंबर 10 के इन मोहल्लों में लाइटें तक नहीं लगी। नाली व सड़क तो भूल ही जाओ। वहीं मदरसे की खाली ज़मीन को कचरे का स्थान बना दिया है। इस ज़मीन पर कचरे व गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है। वार्ड पार्षद को ढ़ाई माह पूर्व शिकायत की, हालातों के वीडियो भी भेजे, मगर पार्षद ने कोई जवाब तक नहीं दिया। आरोप है कि वार्ड की साफ सफाई सहित मूलभूत विकास पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
04 November 2020 01:31 PM