11 January 2021 12:39 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले ने एक से बढ़कर एक हीरे देश और दुनिया को दिए हैं। ऐसा ही एक बीकानेरी डायमंड अब छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अफसर बन गई है। 2005 से छ्त्तीसगढ में राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत करने वाली आईएएस जयश्री जैन बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की बहु व बेटी है। वर्तमान में वें राजधानी रायपुर स्थित चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर सेवाएं दे रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सात राज्य सेवा अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें जयश्री एक है।
ख़ास बात यह है कि जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की पहली महिला आईएएस होने का गौरव भी प्राप्त किया है।
बता दें कि वें गंगाशहर मूल के तोलाराम-कमला देवी मालू की पुत्री हैं तथा गंगाशहर मूल के ही मालचंद-कंचन देवी भूरा की पुत्रवधु हैं। वें पति सीए जयंत भूरा व दो पुत्रों के साथ रायपुर रहती हैं।
2005 में कोरिया जिले की डिप्टी कलेक्टर के रूप में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट, नजूल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि पदों पर दायित्व निभाया। वें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में एक वर्ष व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में चार वर्ष सेवाएं दे चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार आईएएस जयश्री जैन ने विश्रामपुर के राजकीय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा व अंबिकापुर के होलीक्रॉस कॉलेज से कॉलेज शिक्षा प्राप्त की। जिसके बाद सीधे राजकीय प्रशासनिक सेवा में प्रयास किया और सफल हुईं।
बता दें कि उन्होंने दसवीं की मेरिट होल्डर व बीएससी में यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया था।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
09 January 2022 11:15 AM