24 August 2021 12:04 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में 30 युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला गंगाशहर की शिवाबस्ती का है। जहां 30 वर्षीय रामसुख टाक पुत्र बाबूलाल ने बीती रात फांसी लगा ली। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रामसुख ने अपने कमरे में फांसी लगाई। उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वह शादीशुदा था। मृतक के भाई मुकेश ने रिपोर्ट दी है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
RELATED ARTICLES
 
        				18 December 2024 11:01 PM
 
           
 
          