28 April 2021 10:48 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार की पहली रिपोर्ट में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। पहली रिपोर्ट में 774 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह पॉजिटिव 2000 सैंपलों की जांच में से आए हैं। प्रतिशत के लिहाज से यह आंकड़ा 38.70 प्रतिशत है। यानी 2000 में से 38.70 प्रतिशत लोग पॉजिटिव है। यह अब तक का सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा है। अभी शाम को एक रिपोर्ट और आनी है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          