22 September 2020 03:31 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार की पहली रिपोर्ट में 65 पॉजिटिव आए हैं। इनमें इंद्रा कॉलोनी, डूडी पेट्रोल पंप, चौखूंटी, चमारों का बास, गंगाशहर, भीनासर, बीछवाल, आदर्श कॉलोनी, आचार्य चौक, लूणकरणसर, बापू कॉलोनी, बारह गुवाड़, मुरलीधर व्यास नगर, आकाश नाड़ी, यूपीएचसी 3 के पीछे, सुजानदेसर, पवनपुरी, रामपुरा, बेनीसर बारी, नथाणिया सराय, नत्थूसर गेट, रत्ताणी व्यास चौक, करणी नगर, रथखाना, रानी बाजार, धोबीधोरा, सैनिक विश्राम, दो नंबर कोठी एम एन अस्पताल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, भट्टड़ों का चौक, रांगड़ी चौक, मुख्य डाक घर के पीछे, पारीक चौक, जस्सूसर गेट के अंदर, शीतला गेट के पास, जवाहर नगर व उस्तां बारी के लोग शामिल हैं। वहीं गंगाशहर क्षेत्र के विनायक नगर, सुजानदेसर, नोखा रोड़, तेरापंथ भवन के पास, नयी लाइन, गोपेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी व भीनासर के कुम्हारों का मोहल्ला व नोखा रोड़ सहित कुल 11 लोग पॉजिटिव हैं। बता दें अभी आए पॉजिटिव में 27 मरीज 50 से 80 की उम्र के हैं। इनमें भी अधिकतर 60 से पार हैं।
RELATED ARTICLES
 
        				10 October 2023 10:44 PM
 
           
 
          