18 January 2026 03:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में झपटमारों व लुटेरों का आतंक खत्म ही नहीं हो रहा है। लूटमार की इन घटनाओं के पीछे नशा भी बड़ा कारण है। बीती रात मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक सरकारी अध्यापक के साथ छीना-झपटी की वारदात हुई। घटना अंत्योदय नगर के शिव मंदिर के पास की है। बंगला नगर निवासी संपतलाल सोनी ने बताया कि वह राम मंदिर में एक बैठक में शामिल हो गए थे। लौटते वक्त पीछे से आए अज्ञात युवक ने मोबाइल छीना और पास की दीवार फांदकर फरार हो गया। जब वारदात हुई तब संपतलाल मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चल रहे थे।
चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हुए, आरोपी की तलाश भी की गई मगर वह नहीं मिला। लूटा गया मोबाइल सैमसंग कंपनी का था, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए थी। बता दें कि संपतलाल गजनेर के राजकीय विद्यालय में शिक्षक है।
पुलिस ने नहीं किया मुकदमा: संपतलाल ने मुक्ताप्रसाद थाने में छीना झपटी की वारदात बताते हुए लिखित परिवाद दिया। मगर थाने में छीना-झपटी का मुकदमा करने की बजाय ऑनलाइन रिपोर्ट करवाने को कहा गया। जबकि ऑनलाइन रिपोर्ट चोरी के मामलों में करवाई जाती है।
-शिव मंदिर के सूने मैदान में होती है नशेड़ियों की अड्डेबाजी: बताया जा रहा है कि पास के शिव मंदिर में मैदान है। यह जगह नशेड़ियों के लिए सुरक्षित है। इस वजह से यहां नशेड़ी अड्डेबाजी करते हैं। आरोप है कि यहां आए दिन छुटपुट मारपीट व लूटमार की वारदातें होती रहती है।
RELATED ARTICLES
12 March 2021 08:40 PM
