31 December 2025 06:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में हिप्नोटाइज करके पैसे व गहने ठगने वाला गैंग सक्रिय है। बुधवार को पुरानी लाइन, गंगाशहर निवासी मनोहरी देवी सिपाणी पत्नी रतन लाल के साथ लाखों के गहने ठगी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार मनोहरी देवी जवाहर विद्या पीठ भीनासर से लौट रही थी। इस दौरान उन्होंने बाजार से सब्जी ली। कैनरा बैंक के आगे खड़ा एक युवक श्रीडूंगरगढ़ जाने का पता पूछ रहा था। युवक से कुछ दूरी पर एक महिला व पुरुष भी खड़े थे। जिन्होंने बाद में एक दूसरे को पति पत्नी बताया। इसी दौरान युवक बार बार श्रीडूंगरगढ़ का पता पूछ रहा था। मनोहरी देवी ने मदद के लिहाज से कहा कि श्रीडूंगरगढ़ यहां नहीं है। तभी बीच में कथित पति पत्नी भी बातचीत में कूद पड़े। फिर युवक को पैसे की मदद करने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर युवक ने पैसों का बंडल दिखाते हुए कहा कि पैसे तो मेरे पास बहुत है। बंडल में पांच सौ के नोट दिख रहे थे।
अब कथित पति पत्नी ने मनोहरी देवी से कहा कि ये लड़का भोला लग रहा है, पैसे इधर उधर पटक देगा, इसकी मदद करते हैं।
किसी तरह से मनोहरी देवी को गुमराह करके युवक को सुरक्षित ट्रेन में बिठाने के लिए साथ ले गए। सभी बाजार से गांधी चौक गये, वहां से जैन मंदिर तक गये। जैन मंदिर के आगे से ऑटो में बैठे। यहां से रेल्वे स्टेशन के सामने हीरालाल मॉल के आगे उतरे। फिर कुछ ही दूरी पर स्थित परिपूर्ण तक गये। यहां सीढ़ियों पर बैठे। यहां फिर बात घुमाई गई। पुरुष ने कहा कि आप मेरी पत्नी के साथ बैठिए, मैं टिकट बनवाकर लाता हूं। फिर कहा कि इसके पास तो दस लाख रुपए है। इसके पैसे अकाउंट में डलवा देते हैं वरना रास्ते में कहीं गिरा देगा।
लेकिन युवक ने ऐसे पैसे देने से मना कर दिया। इस पर पति पत्नी ने मनोहरी देवी को कहा कि इस बेचारे की मदद करते हैं, आप अपने गहने इसे दे दो, बदले में दस लाख रुपए ले लो, इसकी मदद हो जाएगी।
इस तरह मनोहरी देवी ने अपनी सोने की चेन, अंगूठी, सोने की चूड़ियां आदि युवक को दे दी।
जब घर लौटकर बंडल चेक किया तो ऊपर का नोट नकली निकला और अंदर कचरा निकला।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि ठगों ने मनोहरी देवी को हिप्नोटाइज कर लिया था। ऐसे में वो जैसा कहते रहे, वैसा ही मनोहरी देवी करती गईं। मामला हिप्नोटाइज करके ठगी करने का बताया जा रहा है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।
बता दें कि ऐसा ही वारदात कुछ माह पहले बड़ा बाजार स्थित मोदी जी की दुकान के मालिक के साथ घटी थी। तब साधु भेष में आए ठगों ने काफी पैसे ठग लिए थे। वह मामला भी हिप्नोटाइज का बताया गया। अब देखना यह है कि बड़ा बाजार के मामले और गंगाशहर के मामले में कनेक्शन है या नहीं?

RELATED ARTICLES
