29 April 2020 05:02 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान चुरू पुलिस द्वारा चलाई जा रही फेसबुक लाइव सत्र की कड़ी में बीकानेर संभाग आईजी जोस मोहन भी लाइव आ रहे हैं। वें 30 अप्रेल की शाम पांच बजे चुरू पुलिस के फेसबुक पेज़ पर लाइव होंगे। चुरू पुलिस ने आमजन से जिज्ञासाएं आमंत्रित की है। अगर आप भी कोई सवाल या जिज्ञासा रखते हैं तो 8769629944 नंबर पर वाट्सअप कर सकते हैं। आप अपनी जिज्ञासा चुरू पुलिस के फ़ेसबुक पेज़, इंस्टाग्राम अथवा ट्वीटर पर भी भेज सकते हैं। बता दें कि चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने इससे पहले कई बड़ी हस्तियों से आमजन को रूबरू करवाया है। वहीं अब आईजी जोस से आमजन रूबरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि आईजी जोस मोहन एक बेहद संजीदा इंसान हैं। वहीं ईमानदारी का पर्याय मानें जाने वाले जोस को विभाग के छोटे से छोटे कर्मचारी की चिंता रखने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में आमजन के लिए ये एक उम्दा अवसर भी कहा जा सकता है।
RELATED ARTICLES
07 November 2024 11:59 AM