29 May 2022 11:55 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने दस जुआरियों को धर दबोचा। जुआरियों के कब्जे से 75102 रूपए भी बरामद हुए।
कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदीना मस्जिद के पीछे मोहल्ला चौबदारान की गली में खुल्लमखुल्ला जुआ खेला जा रहा है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। मौके पर आरोपी ताश पर दांव लगा रहे थे। सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान भुट्टों का बास निवासी 34 वर्षीय इकरामुद्दीन पुत्र मुमताज खां, मोहल्ला व्यापारियान निवासी 40 वर्षीय उस्मान गनी पुत्र सफी मोहम्मद, गैर सरियों का मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय अब्दुल कलाम पुत्र बरकत अली, भिश्तियों का मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय सरफराज पुत्र लियाकत अली, चुंगी चौकी बंगला नगर निवासी अशरफ पुत्र मोहम्मद महमूद, मोहल्ला चौबदारान निवासी 33 वर्षीय शकील उर्फ मटकी पुत्र भंवरखां, नायकों का मोहल्ला चौखूंटी फाटक निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद इकबाल पुत्र शौकत अली, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय शेखावत अली पुत्र लियाकत अली, खड़गावतों का मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मंजूर अहमद पुत्र अब्दुल हमीद व फड़ बाजार निवासी चोरु खान पुत्र शेर मोहम्मद के रूप में हुई। सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय टीम में एएसआई राकेश मीणा, हैड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल भराराम व कांस्टेबल जितेंद्रसिंह मीणा शामिल थे।
RELATED ARTICLES
05 February 2025 03:11 PM