29 January 2025 10:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कैदियों के पास मोबाइल, नशा व अन्य वस्तुएं मिलने की वजह से बदनाम केंद्रीय कारागृह यानी बीछवाल जेल में मोबाइल, जर्दा व पावर वटी पहुंचाने के मामले में बीछवाल पुलिस ने आठवां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रोझा, लूणकरणसर निवासी 52 वर्षीय राणाराम पुत्र भादर राम भाट(राव) पर एसपी बीकानेर ने पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मामले में अब एक गिरफ्तारी और शेष है। पुलिस सावंतसर निवासी श्याम सुंदर विश्नोई की तलाश कर रही है।
बता दें कि 3 अक्टूबर 2024 की अल-सुबह जेल के वार्ड नंबर 1 की बैरिक संख्या 3 की छत्त व ज़मीन पर कुल 23 पैकेट मिले थे। इनमें से 13 पैकेट छत्त व 10 पैकेट जमीन पर थे। इन पैकेट में 2 कैचौड़ा कंपनी के काले रंग के मोबाइल, 10 पैकेट जर्दा, आयुर्वेदिक औषधी पावर वटी के 10 पैकेट थे। जेल के सदर फाटक के संतरी कांस्टेबल सुल्तान ने सुबह 3:30 बजे रामवतार बन्ना व एक अन्य व्यक्ति को सदर फाटक पर देखा था। संतरी ने बताया कि वे बोलेरो में आए व संदिग्ध लग रहे थे। जेल के प्रहरी लक्ष्मण सिंह ने बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी मामले की जांच करते हुए बीछवाल पुलिस ने अब तक आठ आरोपी पकड़ लिए हैं। सात को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका। मामले में दो जेलकर्मी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशों पर एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी व सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम में कांस्टेबल रामनिवास 1922 व कांस्टेबल भगवानाराम 1263 शामिल थे।
RELATED ARTICLES