03 December 2023 02:12 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मतगणना दिवस से पूर्व वसुंधरा राजे ने भगवान की शरण ले ली है। राजे का मेहंदीपुर बालाजी व जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में जाना चर्चा बना हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों ही जगह राजे ने बड़ी एकाग्रता से प्रार्थना की है। मोती डूंगरी गणेश के समक्ष तो काफी देर तक स्तुति करती रहीं। स्पष्ट है कि मतगणना से पूर्व देव दर्शनों का उद्देश्य तो सत्ता प्राप्ति की कामना ही होगा। हालांकि अधिक और कम, सभी प्रत्याशी व मुख्यमंत्री बनने की चाह रखने वाले विधायक ईश्वर की शरण में हैं। बात बीकानेर की करें तो यहां भी सातों विधानसभा के प्रत्याशी कहीं ना कहीं ईश्वरीय आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।
RELATED ARTICLES
31 December 2020 11:38 PM
