04 October 2025 01:22 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तीसरा दिन सांप्रदायिक सौहार्द के नाम रहा। अणुव्रत समिति गंगाशहर द्वारा तेरापंथ भवन गंगाशहर में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया गया। कार्यक्रम उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी एवं मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नितिन गोयल वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी राजस्थान प्राच्य अध्ययन संस्थान, बीकानेर थे। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति एवं सेंट खेतेश्वर एजुकेशन सोसायटी के छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर साधुमार्गी समाज, अग्रवाल समाज, विप्र फाउंडेशन, गौतम नारायण सेना, सेन समाज, पुष्करणा समाज, जाट महासभा, विश्नोई समाज, कुम्हार समाज, पीपा क्षत्रिय समाज, मेघवाल समाज, यादव समाज, सोनी समाज, माली समाज, पंजाबी समाज, सुथार समाज व नायक समाज सहित विभिन्न समाजजन उपस्थित हुए।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष करणीदान रांका के अनुसार मुनि श्री कमल कुमार जी ने अपने मंगल पाथेय में कहा कि सभी संप्रदायों के प्रेम से रहने से ही राष्ट्र का विकास संभव है। इस भावना से ही राष्ट्र का उत्थान होता है। एक दूसरे से व्यवहार में और अपने जीवन में संयम को महत्व दें, क्योंकि असंयम समस्या है और संयम ही है एकमात्र समाधान।
समिति के मंत्री एडवोकेट कन्हैयालाल बोथरा के अनुसार मुख्य वक्ता डॉ नितिन गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द ही राष्ट्र की सुदृढ़ता और विकास का आधार होता है। जो राष्ट्र इसे अपनाते हैं वहां के लोग, समाज और संपूर्ण राष्ट्र खुशहाल होता है। इसके लिए निरंतर संवाद नितांत आवश्यक है।
प्रभारी शिखर चंद डागा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य वक्ता डॉ नितिन गोयल और विद्यालय प्रतिनिधि का पताका पहनाकर और साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता का सम्मान अध्यक्ष करणीदान रांका, निवर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया, समाजसेवी कन्हैयालाल बोथरा और प्रभारी शिखर चंद डागा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति गंगाशहर के उपाध्यक्ष मनीष बाफना ने किया।
कार्यक्रम पश्चात् मुख्य वक्ता डॉ नितिन गोयल और सभी समाज प्रतिनिधियों ने मुनि श्री कमल कुमार जी के सानिध्य में धर्म चर्चा की। इस दौरान कुछ समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, मनीष बाफना, कोषाध्यक्ष विजय बोथरा, सहमंत्री मनोज छाजेड़, प्रचार प्रसार मंत्री शिखर चंद डागा, किशन लाल बैद, धर्मेंद्र डाकलिया, राजेंद्र बोथरा, ताराचंद गुलगुलिया, जतन बैद, बच्छराज गुलगुलिया, पुखराज दुग्गड, राजेंद्र नाहटा, अनिल बैद व रोशन बाफना आदि का योगदान रहा।
RELATED ARTICLES