24 April 2020 09:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। माहे रमजान का चांद दिख गया है। पवित्र रमजान की इबादत घर में रहकर करने की अपील दुनियाभर से हो रही है। इसी बीच मक्का मस्जिद के अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल कादिर सिद्दीकी ने दुनिया भर के मुसलमानों से घर में रहकर इबादत करने की अपील की है। मोहम्मद ने कहा है कि रमजान महीना शुरू हो रहा है, कोरोना इमरजेंसी के इस बुरे वक्त में सभी अपने घरों में रहकर परिवार के साथ इबादत करें।
RELATED ARTICLES
21 February 2022 11:17 AM
