25 April 2021 05:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ कोरोना से बिगड़े हालातों के कारण आमजन को अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ रही है। दूसरी तरफ अनुमत सेवाओं से जुड़े व्यापारी मनमानी कर कोरोना फैलाने वाले काम कर रहे हैं। बीकानेर शर्मा ट्रेवल्स की बसों में कुछ ऐसा ही खौफनाक नज़ारा दिखा। रविवार को अधिक कड़ाई होने के बावजूद शर्मा ट्रेवल्स की बस में आम दिनों से जैसी भीड़ दिखी। रविवार करीब 12 बजे बीकानेर से जयपुर के रवाना हुई इस स्लीपर बस में हर सीट पर दो-चार सवारियां थी। वहीं छोटे छोटे रूट वाले यात्रियों को बस में में भरा और उतारा जा रहा था। ऐसा नहीं है कि बसें घाटे में चल रही है। हमारे एक प्रतिनिधि हेमंत कातेला ने वीडियो बना लिया। वहीं हमारे एक पाठक से बीकानेर से रतनगढ़ तक के 160 रूपए लिए गए, जबकि आम दिनों में 100-120 रूपए किराया हुआ करता है। बता दें कि गाइडलाइन के अनुसार बस में सीटों की क्षमता से पचास प्रतिशत तक ही यात्री अनुमत हैं, वहीं खड़े रहकर यात्रा पर भी पाबंदी है। मगर शर्मा ट्रेवल्स ने हदें पार करते हुए सीटें भी खचाखच भरी और पाथ में भी यात्री खड़े किए। कंडक्टर के मास्क नहीं लगा था, यही हाल बहुत से यात्रियों का था। ऐसे में कोरोना कब रुकेगा। कुछ लापरवाहों की गलती की सजा नियम पालन करने वाली जनता भी भुगतेगी। अब देखना है कि जिला प्रशासन, आरटीओ व पुलिस इस पर संज्ञान लेकर बड़ा एक्शन लेते हैं या या मामला यूं ही हवा कर दिया जाता है। ख़बरमंडी न्यूज़ के पास इस डरावने का सफर के दो वीडियो हैं, जिसे देखने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
25 September 2020 06:20 PM
