13 September 2021 11:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल करवाने के मामले में दो परीक्षार्थियों तथा प्राइवेट स्कूल व इंस्टीट्यूट संचालक सहित नकल करवाने वाले गिरोह के 12 सदस्य बीकानेर व पाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। मामले में पकड़े गए सभी आरोपी बीकानेर जिले के हैं, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल है। सोमवार को शुरू हुई तीन दिवसीय परीक्षा के पहले दिन एटीएस व एसओजी को नकल होने की सूचना मिली थी। एटीएस व एसओजी ने जांच कर संदिग्धों के नाम व नंबर पाली व बीकानेर पुलिस से साझा किए। इन्हीं इनपुट के आधार पर पाली पुलिस ने बीकानेर निवासी राजेश बेनीवाल व बीकानेर निवासी नरेंद्र खीचड़ को गिरफ्तार कर लिया। इधर आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर बीकानेर डीएसटी व नयाशहर पुलिस की टीमों ने संदिग्धों की लोकेशन आदि जानकारी जुटाकर उन्हें दबोच लिया। दबोचे गए आरोपियों से पूछताछ में आगे से आगे कड़ी जुड़ती गई व शाम होते होते बीकानेर पुलिस ने दो नाबालिगों सहित 10 लोगों को दबोच लिया। बीकानेर पुलिस द्वारा दबोचे गए आठ बालिग आरोपियों की पहचान मिठाड़िया बज्जू हाल 193 मुरलीधर व्यास नगर निवासी 21 वर्षीय दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम विश्नोई, माणकासर बज्जू निवासी 26 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र जगमाल राम सिहाग, बज्जू खालसा निवासी 28 राजाराम पुत्र भूराराम गोदारा, मिठड़िया बज्जू हाल 193 मुरलीधर व्यास नगर निवासी 24 वर्षीय विकास पुत्र हनुमानाराम सहारण, दियातरा कोलायत निवासी 35 वर्षीय नरेश दान चारण पुत्र रतनदान, माणकासर बज्जू निवासी 24 वर्षीय विकास विश्नोई पुत्र रामजस विश्नोई, रामपुरा बस्ती निवासी 45 वर्षीय दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपत सिंह व मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राजाराम उर्फ राजा विश्नोई बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार परीक्षार्थी नरेंद्र खीचड़ इस गेम का मास्टरमाइंड है। उसी ने तीन दिनों में होने वाले 6 पेपरों को लीक करने के लिए रामपुरा बस्ती स्थित रामसहायक आदर्श सैकेंडरी स्कूल के सचिव दिनेश सिंह से सौदा तय किया। इसके बदले दिनेश सिंह को 15 लाख रूपए दिए बताते हैं। दिनेश सिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की ड्यूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगाई। दिनेश ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा पत्रों की फोटो खींचकर जरिये राजाराम नरेंद्र खीचड़ व विकास विश्नोई को भिजवाई। विकास विश्नोई ने कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले नरेशदान के पास पहुंचकर उससे पेपर हल करवाया। पेपर हल करने व चैक करने के कार्य में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेश, राजाराम, विकास व दो नाबालिग भी लग गए। फिर हल किए गए उत्तर नरेंद्र खीचड़ को भेजे गए।
बताया जा रहा है कि राजेश बेनीवाल सोमवार को पाली में परीक्षा दे रहा था। वहीं नरेंद्र की परीक्षा मंगलवार को होनी थी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हो रहे हैं। राजेश व नरेंद्र को बीकानेर लाया जा रहा है। उनसे पूछताछ में और भी खुलासे होंगे। स्कूल संचालक के अलावा अन्य सदस्यों को पैसा मिला या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
बीकानेर में दबोचे गए 10 आरोपियों को डीएसटी व नयाशहर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही। बता दें कि एटीएस व एसओजी से इनपुट मिलने पर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने एसपी प्रीति चंद्रा को निर्देशित किया। जिस पर एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ एससी एसटी ओमप्रकाश, थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी मय एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, हैड कांस्टेबल कानदान सांधू, हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल सवाई सिंह, वासुदेव, बलवीर व डीआर रमेश, पूनमचंद तथा अमरसिंह की टीम ने एक ही दिन में दस आरोपियों को धर दबोचा।
RELATED ARTICLES
24 December 2020 09:48 PM