12 October 2024 12:23 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे के गढ़ बीकानेर से सदर पुलिस ने एक युवा तस्कर को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भुट्टों की मस्जिद के पास रहने वाले 22 वर्षीय शकूर अली उर्फ शकील पुत्र शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया है। वह चौराहे पर स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसके पास 23.12 ग्राम स्मैक मिली। इसके अतिरिक्त स्मैक की बिक्री के 58 हजार रुपए भी मिले।
शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सोनी को दी गई है।
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र स्थित भुट्टों का बास, नयाशहर थाना क्षेत्र का जंभेश्वर नगर व भाटों का बास मादक पदार्थों की तस्करी के सबसे बड़े ठिकाने हैं। यहां से बीकानेर की अधिकतर सप्लाई होती है। इसके अतिरिक्त बंगला नगर, मुक्ताप्रसाद, लालगढ़ सहित बीकानेर शहर के हर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी होती है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
17 April 2020 09:49 PM
