19 November 2020 10:21 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ की ख़बर के असर से पीबीएम की आपातकालीन इकाई के टूटे फूटे रैंप को दुरुस्त कर दिया गया है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने 18 नवंबर को 'जागो अधीक्षक जी, क्या मरीजों के सर फूटने पर जागोगे?' हैडिंग के साथ ख़बर लगाई थी। ख़बर में टूटे फूटे रैंप का वीडियो भी लगाया गया। इसके बाद हरकत में आए पीबीएम प्रशासन ने आज दूसरे रैंप की मरम्मत करवा दी। ऐसे में अब ट्रोली में आने वाले मरीजों को गिरने का खतरा नहीं रहेगा। लेकिन इसी दरवाजे से कुछ दूरी पर स्थित मर्दाना अस्पताल के दरवाजे पर भी टूट-फूट हुई है। जिसे कारीगरों व सुपरवाइजर ने देखा, बावजूद इसके इस टूट फूट को ठीक नहीं किया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि पीबीएम प्रशासन अपनी जिम्मेदारी कब निभाएगा। उल्लेखनीय है कि हर बार मीडिया को ही जिम्मेदारी याद दिलानी पड़ती है। आख़िर पीबीएम प्रशासन नींद से कब जागेगा ?? देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
02 June 2022 03:04 PM