01 April 2020 06:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई जमात ने बीकानेर में अफवाहों को तेज़ कर दिया है। आज दिनभर में तीन अलग-अलग तरह की सनसनी इसे लेकर फैल चुकी है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ ने पड़ताल की तो पता चला कि राणीसर बास के जिन संदिग्धों को अस्पताल में क्वॉरन्टाइन किया गया है उनका जमात से कोई लेना देना ही नहीं है। ये लोग 2 मार्च को ही बीकानेर आ गये थे, जबकि जमात बीस दिन बाद यानी 22मार्च को दिल्ली में हुई थी। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि मोहल्लेवासियों की आशंकाओं को दूर करने के लिए इन्हें क्वॉरन्टाइन किया गया है। वहीं महाजन में जो पांच लोग आए थे उनके भीलवाड़ा से आने की बात अफवाह है। मीणा के अनुसार इन पांचों लोगों का कहना है कि वे नागौर से आए हैं, वहीं मोहल्ले वासियों का दावा है कि ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से आए हैं। इसके अलावा जमात में शामिल हुए दो अन्य व्यक्तियों के भी बीकानेर के होने की बात सामने आई। इस पर सीएमएचओ ने बताया कि ये बीकानेर के जरूर हैं लेकिन दिल्ली में ही इनको क्वॉरन्टाइन किया हुआ है। इस वजह से बीकानेर को इससे कोई ख़तरा नहीं है।
RELATED ARTICLES
19 March 2020 08:11 PM
