25 April 2022 11:35 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू कर दिया है। इस बार एक साथ 239 आर ए एस अधिकारी इधर उधर किए गए हैं। बीकानेर जिले में करीब 16 आर ए एस अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। इनमें अधिकतर बीकानेर में इधर उधर किए गए हैं। तो कई बीकानेर लाए गए हैं, कईयों की बीकानेर से विदाई भी की गई है।
तबादलों में बीकानेर के दोनों एडीएम बदल दिए गए हैं। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त निदेशक एसीएम रीपा बीकानेर लगाया गया है। वहीं ओमप्रकाश पंचम को एडीएम सिटी लगाया गया है। वहीं एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक का तबादला भू प्रबंधन अधिकारी सीकर के पद पर कर दिया गया है। गोपाल राम बिरदा को रीपा से नगर निगम आयुक्त लगाया गया है। दुर्गेश कुमार बिस्सा को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिवेशन बीकानेर, जैसलमेर से सीएडी आईजीएनपी बीकानेर लगाया गया है। मंत्री गोविंद राम मेघवाल के क्षेत्र के दो एसडीएम बदले गए हैं। एसडीएम खाजूवाला प्रभजोत सिंह को तारानगर एसडीएम लगाया गया है। श्योराम अब खाजूवाला एसडीएम होंगे। वहीं एसडीएम छ्त्तरगढ़ सत्यनारायण का तबादला चुरू एसडीएम के पद पर कर दिया गया है।
वहीं रामनिवास जाट को माडा चुरु से रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु एवं चिकित्सा विवि, नरेंद्र पाल सिंह को उपायुक्त, उपनिवेशन नाचना से उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर, ऋषिबाला को उप निदेशक पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर से रजिस्ट्रार तकनीकी विवि बीकानेर, रामचंद्र बैरवा को उप निदेशक पंजीयक एवं मुद्रांक बीकानेर, नरेंद्र थोरी को तकनीकी विवि से जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर, अल्का विश्नोई को स्थानीय निकाय विभाग से उपनिदेशक अल्पसंख्यक मामलात जयपुर व पंकज शर्मा को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर से जिला रसद अधिकारी बीकानेर तथा डॉ प्रेम सिंह चारण को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन लगाया गया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
10 August 2021 12:26 AM