12 January 2026 06:12 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कला, साहित्य व संस्कृति के संगम के रूप में आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े उत्सव बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के मंच पर हुई प्रतियोगिताओं में राजस्थान भर से आए प्रतियोगियों ने जमकर उत्साह दिखाया। रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि 6 से 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चले इस उत्सव में राज्य व स्थानीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का खिताब बीकानेर के करमचंद पड़िहार ने जीता। वहीं जोधपुर के ताराचंद चौहान प्रथम रनर-अप व श्रीमाधोपुर सीकर के विरेंद्र सिंह राठौड़ द्वितीय रनर-अप रहे। मिस राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का खिताब जयपुर की प्रिया शेखावत के माथे सजा।


वहीं बीकानेर की सलोनी मारू प्रथम रनर-अप व बीकानेर की रूचिका मारू द्वितीय रनर-अप रहीं। इसी तरह मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल 2026 का ताज जयपुर की पूजा शेखावत के सिर सजा। वहीं जयपुर की रंजना कंवर प्रथम रनर-अप व बीकानेर की उर्मिला मारू द्वितीय रनर-अप रहीं।


प्रिंस ऑफ राजस्थान 2026 का खिताब बीकानेर के दक्ष कच्छावा ने जीता। वहीं बीकानेर के जयवर्धन जोशी प्रथम रनर-अप व श्रीगंगानगर के मौलिक बांठिया द्वितीय रनर-अप रहे।


जूनियर वर्ग में बीकानेर की ख्याति सेन प्रिंसेज ऑफ राजस्थान 2026 बनीं। वहीं बीकानेर की आंचल साध प्रथम रनर-अप व बीकानेर की दीपिका छंगाणी द्वितीय रनर-अप रही। सब जूनियर वर्ग में बीकानेर की पूर्वी टाक प्रिंसेज ऑफ राजस्थान 2026 बनीं। वहीं बीकानेर की वागिशा मारू प्रथम रनर-अप व जयपुर की सांची सिंह द्वितीय रनर-अप रहीं। स्टाइलिश मूंछ ऑफ इंडिया का खिताब में पंकज राठौड़, लोंगेस्ट मूंछ ऑफ इंडिया का खिताब श्रवण राम हिंदुस्तानी व परफेक्ट बीयर्ड ऑफ इंडिया का खिताब कृष्णा सेन ने जीता। विजेताओं को महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल व कल्चरल आइकन गरिमा विजय, मुंबई इनकमटैक्स में सेवारत आईआरएस विजयपाल बिश्नोई, सीए मिलाप बाफना आदि ने सम्मानित किया।
RELATED ARTICLES
