21 April 2021 12:10 AM

नीचे देखें सभी फोटो
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अतिरौद्र हुए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क को अब सबसे बड़ा हथियार करार दे दिया गया है। चूंकि संपूर्ण लॉक डाउन अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देगा, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके पक्ष में नहीं है। मोदी ने आज कहा कि सख्ती अधिक से अधिक की जाए। मास्क आदि कोविड गाइडलाइन की पालना करवाई जाए। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 'नो मास्क नो मूवमेंट' अभियान का ऐलान कर दिया है। गहलोत ने आज मास्क पर सबसे अधिक बल दिया। वहीं अन्य कोविड गाइडलाइन की पालना सहित वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। राज्य सरकार ने आज विवाह संबंधी मामलों में जुर्माना भी बढ़ा दिया है। अब विवाह में पचास से अधिक लोग मिले तो पच्चीस हजार का जुर्माना लगेगा। वहीं बिना एसडीएम को सूचित किए विवाह संबंधी आयोजन करने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मास्क के नियम की धज्जियां में उड़ाने में सबसे आगे ही जनप्रतिनिधि व सरकार के विधायक आदि हैं। अगर राजस्थान की ही बात करें तो रौद्र हुए कोरोना को नज़र अंदाज़ करते हुए हाल ही में कांग्रेस विधायक, कॉमरेड विधायक, बीजेपी सांसद के पुत्र सहित कोई छोटे-छोटे नेता भी भीड़ में बिना मास्क नज़र आए। श्रीडूंगरगढ़ से विधायक गिरधारी लाल महिया सोमवार शाम बिग्गा बास की रोही में हुई आगजनी की घटना के बाद पहुंचे थे। वे अपने समर्थकों सहित बिना मास्क नज़र आए। महिया के साथ स्थानीय निवासी भी बगैर मास्क थे। इससे पहले हाल ही में सुजानगढ़ उपचुनाव प्रचार में पहुंची राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया बिना मास्क नज़र आईं। वे जब भाषण दे रही थी तब उन्हें सुनने वाले अधिकतर युवा बगैर मास्क ही पास पास बैठे थे। हाल ही में पूनिया पॉजिटिव भी पाई गई। वहीं बीकानेर की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान भीड़ में बगैर मास्क नज़र आए। इसी तरह शहर बीजेपी महामंत्री मोहन सुराणा भी बिना मास्क प्रदर्शन करते नज़र आए, जबकि प्रदर्शन में शामिल महिलाएं मास्क में थीं।
बात यहीं नहीं रुकी राजस्थान के उपचुनावों से लेकर बंगाल के चुनावों तक बिना मास्क वाली भीड़ को नेताओं ने टोका तक नहीं, जबकि देशभर में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। ऐसे में गहलोत के 'नो मास्क नो मूवमेंट' व मोदी द्वारा निर्देशित सख्ती की पालना कैसे संभव होगी?
अब सख्ती के बिना मास्क की पालना व मास्क के बिना कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल हो गया है।नीचे देखें सभी फोटो




RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
27 May 2020 04:42 PM
