25 July 2021 03:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सिंधी सिपाही समाज की बीकानेर इकाई को नया युवा अध्यक्ष मिल गया है। शहजाद उर्फ़ साजिद भुट्टो को सर्वसम्मति से युवा अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है। शहजाद को मोहम्मद शरीफ समेजा ने नियुक्ति पत्र भी सौंपा है।
भुट्टो के अध्यक्ष बनने पर समाज के युवाओं ने खुशियां मनाई। इस दौरान उनका सम्मान किया गया। भुट्टो ने कहा कि वे समाज की स्थिति सुधारने की ओर काम करेंगे। समाज की समस्याओं को दूर उनका हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा। बता दें कि भुट्टो समाज सेवा के जज्बे लबरेज युवा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
11 January 2021 11:28 PM