24 December 2020 07:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रत्ताणी व्यास चौक निवासी गोपाल व्यास पुत्र कमल किशोर पर जानलेवा हमले के चार आरोपी नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर गोपाल अभी तक पीबीएम के आईसीयू में ही भर्ती है। 20 दिसंबर की रात उस पर जनता प्याऊ के पास हमला हुआ था। बताया गया कि आरोपी उससे रंजिश रखते थे। मामले में अब तक दशनाम गोस्वामी मोहल्ले के चार युवकों को गिरफ्तार कर पेश किया जा चुका है।
आरोपियों पर आज पुलिस ने रिमांड मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीतू सिंह पुत्र फतेहसिंह, अशोक रामावत पुत्र अन्नुदास, प्रदीप पुरी उर्फ गटिया पुत्र मदन व महेश पुरी पुत्र मूलसिंह है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर संदीप पूनिया कुछ देर पहले पीबीएम भी पहुंचे हैं। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा के अनुसार गोपाल अभी खतरे से बाहर नहीं है। बता दें कि मामले में अभी कुछ और मुल्जिम बाकी है।
RELATED ARTICLES
14 January 2021 07:40 PM
