11 April 2025 10:34 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बज्जू के एक स्कूल प्रिंसिपल ने महिला पर हनी ट्रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी स्कूल के बच्चों की आवास व्यवस्था हेतु एक सत्र के लिए सेठजी का मकान किराए पर लिया था। जुलाई 2024 में सेठजी को मकान सुपुर्द कर दिया। सारा किराया भी दे दिया। इसके बाद सेठानी उसकी स्कूल गई। उसके नंबर लिए और उस पर मकान का फर्नीचर आदि ठीक करवाने का दबाव बनाने लगी। आरोप है कि सेठानी ने पीड़ित को पुत्री को तनाव देने व पीड़ित को बदनाम करने की धमकियां दी। इसके बाद सेठानी ने एक दिन पीड़ित को हिसाब के बहाने घर बुलाया। पीड़ित पहुंचा तो सेठानी अकेली थी। यहां सेठानी ने पीड़ित से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, कहा कि तुझसे प्यार हो गया है। आरोप है कि सेठानी निर्वस्त्र होकर प्रिंसिपल को पकड़ने लगी। उसे धमकाया कि अगर वह नहीं माना तो वह निर्वस्त्र अवस्था में घर से बाहर जाकर चिल्लाएगी। उस पर बलात्कार का मुकदमा लगाएगी। प्रिंसीपल का कहना है कि सेठानी ने उसे डरा धमकाकर निर्वस्त्र करवाया, जबरदस्ती अंतरंग फोटो वीडियो लिए। इसके बाद से वह उसका पीछा करने लगी। उसे प्रताड़ित करने लगी।
सेठानी ने प्रिंसिपल पर बलात्कार का मुकदमा भी करवाया। अब प्रिंसिपल ने सेठानी के खिलाफ हनीट्रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि सेठानी अपने पति को भी कई बार लॉकअप में डलवा चुकी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का कहना है कि उसके पास सेठानी द्वारा उसे ब्लैकमेल करने के सारे सबूत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में चौंकाने वाला आरोप यह है कि सेठानी द्वारा प्रिंसिपल को जबरदस्ती निर्वस्त्र करके अंतरंग फोटो लिए गए हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है।
बता दें कि मुकदमा दर्ज होने के बाद बीती रात भी सेठानी पीड़ित के घर धमकी देकर आई है। पीड़ित की पुत्री का आरोप है कि सेठानी बीती रात उसके घर आई और धमकियां दी। कहा कि वह शादी के जोड़े में उसके घर आएगी। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।पीड़ित के अधिवक्ता अनिल सोनी का दावा है कि उनके पक्षकार के पास मामले से जुड़ी कई सारी रिकॉर्डिंग है, जो दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।
RELATED ARTICLES