24 May 2023 08:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आपको किसी एक्टिविटी का सुपरमैन बनना है तो बीकानेर में ही आप ऐसा कर सकते हैं। बीकानेर में गुरूवार से सुपर समर कैंप शुरू होने जा रहा है।श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल में लग रहे इस कैंप में ढ़ेर सारी एक्टिविटी सिखाई जाएगी। कैंप के संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि कैंप में कुडो/मार्शल आर्ट्स, सेल्फ डिफेंस, कराते, योगा, स्केटिंग, व्यक्तित्व विकास, नेचुरोपैथी, गिटार, जुंबा, एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, अबेकस, हैंडराइटिंग, डांस, मेंहदी, कल्चरल डांस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, कैलीग्राफी, एंकरिंग, रेडियो जॉकी, वेब डिजाइनिंग, ब्यूटी केयर, इंग्लिश स्पीकिंग, म्यूजिक, कुकिंग और ज्योतिष वास्तु की ट्रेनिंग दी जाएगी।
रंगा ने बताया कि अब तक तीन सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। संस्था के प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कैंप में आठ से साठ वर्ष तक के सभी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रखी गई है। ऐसे में जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। कैंप 25 मई से 10 जून तक चलेगा। समापन ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। ग्रैंड फिनाले मॉडलिंग व सांस्कृतिक शो के रूप में आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न अन्य कलाओं की प्रस्तुतियां भी होंगी। शिविर का समय सुबह 7 से 12 बजे तक रखा गया है। प्रत्येक एक्टिविटी की फीस 400 रूपए रखी गई है, ख़ास बात यह है कि पांच एक्टिविटी में रजिस्ट्रेशन करवाने पर पचास प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो कर सुबह समय पर बीकानेर महिला मंडल स्कूल पहुंचकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
08 September 2021 09:30 PM