25 January 2021 03:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शॉर्ट मूवी रेड जोन शीघ्र ही रिलीज हो सकती है। श्रीगंगानगर मूल के विजय सुथार की यह फिल्म बेहतरीन कथानक को लेकर बनाई गई है। विजय सुथार द्वारा लिखी गई स्टोरी पर बनीं इस फिल्म के डायरेक्टर ओमेश भट्ट हैं। बता दें कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट 2020 के अंत में ही मिल गया था। फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि विजय सुथार पहले भी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES
26 November 2020 12:35 PM
