22 January 2021 01:25 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वीरों की धरती राजस्थान में अब एक और सैनिक स्कूल खुलने वाला है। प्रदेश का यह तीसरा सैनिक स्कूल अलवर जिले की मालाखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में खुलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस स्कूल हेतु निशुल्क भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है। इससे पहले चित्तौड़गढ़ व झुंझुनूं में सैनिक स्कूल चल रहे हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2013 में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ अलवर जिले में सैनिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा संचालित सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए एक सहमति पत्र हस्ताक्षरित किया था। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा निशुल्क भूमि आवंटन किया जाना था। जून 2015 में जिला कलेक्टर अलवर द्वारा सैनिक स्कूल के लिए गांव हल्दीना में 23.59 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी।
बताया जा रहा है कि प्रस्तावित भूमि की कीमत लगभग 8.41 करोड़ रूपए है। राज्य सरकार के इस निर्णय से अलवर तथा आस पास के जिलों के स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा और उसके बाद सेना में भर्ती होकर देश सेवा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
प्रदेश के तीन हिस्सों में सैनिक स्कूल हो जाएंगे, लेकिन बीकानेर संभाग को सैनिक स्कूल की कमी खलेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM