03 March 2020 11:21 AM

लेकिन भामाशाह के बिना संभव नहीं होगा काम !
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जनता क्लिनिक ना खोलने से नाराज़ भाजपा पार्षद शांति चौधरी व उसके साथी आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। मामला करमीसर का है, बताया जा रहा है कि यहां सामुदायिक भवन में क्लिनिक खोलने की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन अचानक जनता क्लिनिक रद्द कर दी गई। वहीं सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि पहले सरकार ने आदेश दिया था कि सरकारी खर्चे से यह क्लिनिक खोले जाएंगे, लेकिन बाद में आदेश आया कि इस प्रक्रिया के लिए भामाशाह तैयार करवाए जाएं। करमीसर में कोई भामाशाह तैयार नहीं हुआ है। वहीं सामुदायिक भवन में एक कमरा ही मिल रहा है, जिसे दो कमरों में तब्दील करने के लिए भी लाखों का खर्चा है। इसके अलावा शौचालय आदि की सुविधा भी वहां नहीं है। सीएमएचओ के अनुसार अगर गांव वाले भामाशाह तैयार कर लेते हैं तो उन्हें क्लिनिक खुलवाने में कोई आपत्ति नहीं हैं।
RELATED ARTICLES
17 December 2021 11:00 PM
