16 January 2021 11:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हनी ट्रैप के मामले में जेएनवीसी पुलिस टीम ने दो युवतियों व दो युवकों को दबोचा है। मामला सितंबर माह का है। रामुराम पुत्र चोखाराम जाट ने नामजद रिपोर्ट दी थी कि आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख रूपए की मांग की है। जिस पर धारा 143, 386 व 389 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने शुरू की। सुनील कुमार की तफ्तीश में आरोपी किरण, शारदा, रमेश व रामकिशन के खिलाफ बलात्कार व गर्भपात का आरोप लगाकर रूपए ऐंठने तथा रूपए ना देने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने के आरोप प्रमाणित पाए गए। जिस पर जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के निर्देशन में उनि सुषमा मय सउनि ओमप्रकाश सिगड़, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल अमित, मकानि पूजा, कांस्टेबल अनिल कुमार व अमित की टीम गठित कर टीम को आरोपियों की तलाश हेतु नागौर भेजा गया। आसूचना व तकनीकी सहायता से पुलिस ने किरण व शारदा को नागौर से दबोच लिया। बाद में मकोड़ी गांव की ढ़ाणियों से रामकिशन वह रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी युवती 27 वर्षीय किरण पुत्री गणेशाराम नागौर के गांव गोठ मांगलोद धन डेह रोड़ की है। वहीं दूसरी युवती शारदा पुत्री गणेशाराम किरण की सगी बहन है। वहीं 57 वर्षीय रामकिशन पुत्र चूनाराम जाट श्रीबालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के मकोड़ी का है। चौथा आरोपी 29 वर्षीय रमेश पुत्र भंवरलाल जाट खेतास का है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अब तक की गई अन्य वारदातों व गैंग के बारे में पता लगाएगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
02 February 2021 10:35 PM