09 April 2020 12:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने से लोग बाज़ ही नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे ज़िन्दगी से ज्यादा कीमत चीज़ों की हो गई है। आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भी ऐसा ही उल्लंघन देखने को मिला। जस्सूसर गेट के अंदरूनी तरफ स्थित एसबीआई के कियोस्क व ई मित्र पर भीड़ थी। एक पेड़ के गट्टे पर महिलाएं बेखौफ बैठी थी। इससे पहले मंगलवार की रात भी यहां समाजसेवी द्वारा वितरित किए जा रहे राशन को लेने करीब पचास महिलाएं एक झुंड में बैठी थीं। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
20 November 2020 06:22 PM
