27 November 2020 08:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुन:निरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 29 नवंबर और 6 दिसंबर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन विशेष शिविरों में बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बी एल ए समन्वय करते हुए प्रातः 9 से 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने ,हटाने और संशोधन करने के आवेदन प्राप्त करेंगे।
संभागीय आयुक्त और रोल ऑब्जर्वर बीएल मेहरा ने बताया कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को इन शिविरों के दौरान सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने के लिए निर्देश देने को कहा गया है। सभी बीएलओ अनिवार्य रूप से शिविर के दिन मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और अन्य निर्वाचन अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर निर्धारित मापदंडों के अनुसार मतदान केंद्रों का निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेंगे। मेहरा ने बताया कि भ्रमण की रिपोर्ट शिविर के अगले दिन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
04 April 2020 04:20 PM
