18 May 2021 11:09 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के बीच नहरबंदी की वजह से आए जल संकट में बड़ा दिल रखने वाले लोग स्वयं या संस्थाओं के माध्यम से आगे आ रहे हैं। वंदे मातरम मंच भी जैसे इस जल संकट के बीच सूखी धरती में से पानी की धार निकालने को तैयार है। अंबेडकर कॉलोनी में पिछले 48 घंटों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। वंदे मातरम मंच परेशान कॉलोनीवासियों की मदद को आगे आया। मंच ने यहां पानी के निशुल्क टैंकर भिजवाए। वहीं जलदाय विभाग जेईएन सावित्री देवी से बात कर पानी की सप्लाई शुरू करवाई।
संस्था के कोविड सहायता मंच संयोजक रूपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गोचर में भी पानी टैंकर की सेवा शुरू की गई है।
सह संयोजक ने बताया कि गेमना पीर स्थित विवेक सरोवर में पानी का बड़ा टैंकर डलवाया गया है। इसके अतिरिक्त बीकानेर क्षेत्र के प्रत्येक गोचर में गोवंश व अन्य पशुओं हेतु पानी की व्यवस्था की जा रही है।
मंच के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि पीबीएम सहित विभिन्न स्थानों पर जल की व्यवस्था की जा रही है।
राशन वितरण व्यवस्था के प्रमुख डॉ पंकज जोशी, प्रशांत आहूजा, मुकेश जोशी, दीपक माहेश्वरी व मनीष रंगा ने शहर के कई क्षेत्रों में राशन किट पहुंचाई है। ये सभी वे परिवार थे जहां कोई पुरुष सदस्य नहीं था।
रूपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंच ने अब तक 155 परिवारों को सहायता पहुंचा दी है। वहीं 70 टैंकर पीबीएम व अन्य स्थानों में भेजे जा चुके हैं। मंच द्वारा भोजन पैकेट की होम डिलीवरी भी की जा रही है। इस सशुल्क कार्य को भीनासर निवासी मनोज उपाध्याय संभाल रहे हैं। एक समय के भोजन की कीमत चालीस रूपए रखी है। वहीं जरूरतमंद परिवारों को भोजन निशुल्क दिया जा रहा है।
मंच के विजय कोचर ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता लगातार सेवा कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
11 September 2024 11:44 AM