08 October 2022 10:34 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रानी बाजार में लोक परिवहन की बस की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना कुछ देर पहले की है। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी गीता देवी पत्नी नेमीचंद सोनी अपने पुत्र प्रदीप के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही लोक परिवहन की बस ने उसे चपेट में ले लिया। घायल को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूटी चालक प्रदीप बाल बाल बच गया।
बता दें कि लोक परिवहन व प्राइवेट एजेंसियों के बसें सड़कों पर बड़ी ही लापरवाही से चलती है। इनकी दादागिरी इतनी अधिक है कि गलत साइड आकर भी सामने आने वाले वाहनों को चपेट में ले लेती है। इन बसों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती है।
RELATED ARTICLES
14 March 2020 05:24 PM
