14 July 2020 11:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब बीकानेर के दो और होनहार बेटे विश्व स्तर पर बीकानेर को सम्मान दिलाएंगे। राजस्थान में आयोजित हो रहे बियर्ड कंपीटिशन चैप्टर-2 हार्ट बीट इवेंट में बीकानेर के चंद्र प्रकाश राहुल थानवी जज की भूमिका में होंगे। चंद्र प्रकाश व राहुल के साथ इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी जज की कुर्सी पर होंगे, ऐसे में इन दोनों को यह दायित्व मिलना ख़ास माना जा रहा है। इसके अलावा इंटरनेशनल बियर्ड चैंपियन भी इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होंगे।
RELATED ARTICLES
27 September 2020 03:08 PM
