24 August 2020 08:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीकानेर एसपी के अभियान को लगातार गति मिल रही है। डीएसटी की सूचना व सहयोग से महाजन पुलिस ने दो तस्करों को दबोचते हुए 4 किलो 900 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है। आरोपियों के नाम महेंद्र विश्नोई व प्रमोद कुमार बताए जा रहे हैं। महेंद्र ट्रक चालक है। प्रमोद उसके साथ था। उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में काम रही जिला स्पेशल टीम के नये प्रभारी ईश्वर सिंह ने आज ही डीएसटी पदभार ग्रहण किया। पहले ही दो कार्रवाई की है। एक लूणकरणसर व दूसरी महाजन में की गई है।
RELATED ARTICLES
11 October 2020 11:38 PM
