22 April 2020 02:25 PM
आपकी लापरवाही बन सकती है अपनों के लिए ख़तरा
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन में फंसे बीकानेर के लोग अलग-अलग शहरों से लौटने लगे हैं। हालांकि ये लोग परमिशन के साथ लौट रहे हैं। लेकिन पिछले दो दिनों में ऐसे कई व्यक्ति पहुंचते ही घर चले गए, उन्होंने जांच नहीं करवाई। ऐसे व्यक्ति कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में देश का साथ देने की बजाय अपने व अपने परिवार, समाज से लेकर देश को संकट में डाल रहे हैं। बीकानेर सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने अपील की है कि बीकानेर आने वाले व्यक्ति सीधे माहेश्वरी धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर अपनी जांच करवाए। उन्हें जांच करवाने के बाद घर जाना चाहिए। मीणा ने कहा इसमें लापरवाही स्वयं व परिवार के लिए घातक हो सकती है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ आपसे अपील करता है कि अगर आप बाहरी जिलों अथवा राज्यों से बीकानेर लौट रहे हैं तो पहले जांच करवायें, फिर घर जाएं। अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप स्वास्थ्य विभाग के 0151- 22224989 इस नंबर पर फोन करें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM