27 December 2021 11:49 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। हर दिन सामने आ रहे पॉजिटिव आंकड़े हमें सतर्क रहने का इशारा कर रहे हैं। सोमवार सुबह फिर चार नये पॉजिटिव केस उजागर हुए हैं। इनमें चांडासर के सरकारी स्कूल की टीचर भी शामिल हैं। हालांकि स्कूलों में दो दिन पहले छुट्टियां हो गई थी, लेकिन टीचर कब कितने दिन पहले संक्रमित हुई, यह स्पष्ट नहीं है।
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि आज आए पॉजिटिव में आचार्य घाटी के नीचे 59 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला, रेलवे क्वार्टर का 20 वर्षीय युवक व जेएनवीसी का 84 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। जेएनवीसी का पॉजिटिव पहले पॉजिटिव आए जेएनवीसी निवासियों के परिवार से हैं। वहीं अन्य की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी साफ नहीं हुई है। बता दें कि पिछले पांच सात दिनों में करीब 14 नये कोरोना केस सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक जेएनवीसी में आए हैं, जहां एक परिवार व उससे जुड़े 7-8 लोग पॉजिटिव मिले।
ख़बरमंडी न्यूज़ अपील करता है कि आप सभी मास्क पहने बगैर किसी से ना मिलें। भीड़भाड़ में भी मास्क पहन कर ही निकले। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना का सबसे बड़ा बचाव ही हम स्वयं ही कर सकते हैं। ऐसे में तीसरी बार तबाही से बचने के लिए हमें ही जागरुक होना होगा। अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज अभी तक नहीं लगाई है तो तुरंत लगवाएं।
RELATED ARTICLES
21 January 2021 12:40 PM
