01 October 2021 08:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम के एआरटी प्लस सेंटर को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एआरटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के इस सेंटर को प्रदर्शन के आधार पर सर्वेश्रेष्ठ चुना गया है। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पर आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पीबीएम के इस सेंटर को सम्मानित किया।
सेंटर की इस उपलब्धि पर पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सिरोही ने कहा कि पीबीएम इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रयासरत है।
जयपुर में आयोजित इस समारोह में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने एन आर टी सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ बाबूलाल मीणा(प्रोफेसर मेडिसिन डिपार्टमेंट) सहित टीम प्रतिनिधि ताहिर रियाज, हमीद, ललित को सम्मान प्रदान किया।
इस उपलब्धि पर सिरोही के अलावा अतिरिक्त नोडल अधिकारी डॉ सुभाष गौड़, एस एम ओ डॉ बीएल हटीला, एम ओ डॉ हुसैन बक्श उस्तां, विनय शंकर आचार्य, फारुक अली पंवार, पुखराज भाटी, ललित शर्मा, चंद्रमुखी हर्ष, केशर सिंह, हरदीप कौर, करतार बंजारा व लतिका पंवार ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
10 August 2024 10:38 AM
