30 September 2020 09:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पोस्टेड श्रीगंगानगर का बेटे अनिल कुमार लाडूना अब आरपीएस बन गये हैं। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ मूल के अनिल कुमार लाडूना पुत्र जगमाल लाडूना 1997 के बैच के हैं। सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर के पद से उन्होंने पुलिस की नौकरी की शुरुआत की। फिर वह सीआई यानी थ्री स्टार अफसर बनें। वहीं आज करीब 24 साल बाद वे आरपीएस यानी उप पुलिस अधीक्षक बन गए हैं।
हाल ही में उन्हें पुलिस हैड क्वार्टर राजस्थान ने अति उत्तम सेवा चिन्ह के सम्मान से नवाजा था। अनिल कुमार वर्तमान में पीएमडीएस बीकानेर में तैनात हैं। टोंक से अपनी नौकरी की शुरुआत करने वाले अनिल कुमार किशनगढ़ पीटीएस, बीकानेर एसपी ऑफिस व तीसरी बटालियन, अलवर, भरतपुर पीटीएस सहित पार्लियामेंट व भारतीय रिजर्व बैंक के दिल्ली हैड ऑफिस में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES
20 February 2023 10:41 AM