15 August 2021 08:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गजनेर के हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान जयपुर निवासी अतुल पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त एक महिला, दो पुरुष व एक बच्चा भी घायल हुआ, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। चार घायलों में से तीन के मामूली चोटें लगी।
गजनेर थानाधिकारी भजन लाल के अनुसार जयपुर का परिवार जैसलमेर से बीकानेर आ रहा था। इसी दौरान गजनेर में सामने अचानक ट्रक आ गया। उससे बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटे खा गई।
उल्लेखनीय है कि सुरजड़ा जा रहे सिंधी सिपाही समाज के अध्यक्ष साजिद आर भुट्टो की कार को वहां से गुजर रही किसी महिला ने हाथ देकर रुकवाया। महिला ने बताया कि एक कार खाई में तीन चार पलटे खाकर गिर गई है। साजिद व उसके साथियों ने मौके पर देखा तो कार में पांच लोग फंसे थे। युवाओं ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सभी को गाड़ी में डाला, तब तक पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति मृत पाया गया।
घायल राहगीरों की मदद करने में साजिद के साथ उसके साथी सलीम भुट्टो आरिफ, भुट्टो अली करमीसर, मेहमूद भाटी, इस्लाम भाटी, इब्राहिम लबाना, आरिफ कायमखानी व राजू खान ने पूरा साथ दिया।
RELATED ARTICLES
31 August 2020 04:50 PM
