08 February 2024 11:40 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुजरात में शराबबंदी ने अवैध शराब माफिया के रास्ते खोल दिए हैं। हालात यह है कि गुजरात में अवैध शराब की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसका असर बीकानेर पर भी पड़ रहा है। बीकानेर पुलिस आए दिन अवैध शराब पकड़ रही है। बीती रात गजनेर थाना पुलिस ने एक ट्रक अवैध शराब पकड़ी है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। ट्रक में 290 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। यह पूरी तरह से अवैध थी। इनमें मैक्डोवेल नंबर 1 की 50 पेटियां हैं, जिनमें कुल 2400 पव्वे हैं। रॉयल चैलेंज की 100 पेटियां हैं जिनमें कुल 4800 पव्वे हैं। वहीं मैक्डोवेल की 50 पेटियों में 600 बोतल व रॉयल स्टैग की 90 पेटियों में 1080 बोतल हैं।
पुलिस ने शराब सहित ट्रक जब्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक पंजाब निवासी कृपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह शराब अमृतसर पंजाब से लाई गई थी व बीकानेर के रास्ते गुजरात ले जाई जा रही थी। बता दें कि आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम ने पुलिस को अपराधों के खिलाफ हाई अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। ऐसे में पुलिस लगातार एक्शन मोड पर हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी है। इस वजह से यहां शराब माफिया पनप चुका है। हालात यह है कि पाबंदी के बाद शराब की बोतलें होम डिलीवरी तक हो रही है। यहां तक कि ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय होटलों व घरों तक होम डिलीवरी भी कर देते हैं। कुछ समय पहले बीकानेर पुलिस एक तस्करी गैंग पकड़ा था जो शराब लेकर ट्रेन से गुजरात जाते और वहां शराब की सप्लाई करते।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई करने में कांस्टेबल रामकुमार 1111 व कांस्टेबल जोगाराम 735 की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
30 January 2022 11:47 AM
