26 March 2020 11:04 AM

कोरोना अलर्ट: मत करो नादानी वरना पड़ेगी बड़ी कीमत चुकानी
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आमजन को जैसे मौत से डर ही नहीं लग रहा। लॉक-डाउन के बावजूद आवश्यक सेवाओं की आड़ में लोग दुकानों पर भीड़ कर रहे हैं। सुबह होते ही सभी इन दुकानों पर पहुंच जाते हैं। जबकि दुकानें सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुली रहती है। इन बारह घंटों के समय के अलावा लॉक-डाउन चलने तक इन सेवाओं को बंद नहीं किया जाएगा, बावजूद इसके आमजन के मन में डर है। आमजन को चाहिए कि वह जिस दुकान में भीड़ हो वहां जाए नहीं। वहीं लाइन लगाकर ही सामान खरीदें। इसके अलावा एक मीटर की दूरी भी अन्य ग्राहकों से रखें। तो मास्क पहनना भी जरूरी है। लगभग हर थाना क्षेत्र में बेवजह बाइकों पर घूमते युवक भी दिख रहे हैं। हालांकि कई क्षेत्रों में बीती रात सामान की होम डिलीवरी करने वाली दुकानों की लिस्ट भी प्रशासन ने जारी की है। जहां यह सुविधा है वहां लोग घर से ना निकलकर फोन पर ही ऑर्डर करें। ज्ञात रहे कि इस समय कोरोना के मरीज राजस्थान से लेकर देशभर में बढ़ें हैं, जबतक स्थिति नियंत्रित नहीं होगी, हम खतरे में रहेंगे। इस महामारी को हल्के में ले रहे लोगों को ख़तरे का अंदाज़ा लगा लेना चाहिए।
RELATED ARTICLES
31 July 2020 06:41 PM
