24 July 2023 10:35 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के पूर्व थानाधिकारी नवनीत सिंह को नया थाना मिल गया है। उन्हें चुरू के तारानगर थाने का प्रभार मिला है। सूत्रों के मुताबिक चुरू एसपी राजेश मीणा ने अभी अभी उन्हें तारानगर थानाधिकारी लगाया है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर नवनीत सिंह का प्रोबेशन पीरियड बीकानेर में निकला। उसके बाद चार साल कोतवाली और गंगाशहर थानाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी। उल्लेखनीय है कि नवनीत सिंह पिछले जिला पुलिस अधीक्षकों की गुड बुक में रहे। जिले की बड़े सर्च ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका में रहे।
RELATED ARTICLES
18 November 2020 07:03 PM
