24 October 2025 03:46 PM

खबरमंडी न्यूज, बीकानेर। माली सैनी समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहा है। विवाह समारोह 1 नवम्बर 2025, देवउठनी एकादशी को होने जा रहा है। उक्त आयोजन को लेकर तैयारियां जोर –शोर से शुरू हो गई है। माली सैनी विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बुधवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में सावा सृजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित सुनील महाराज एवं पंडित उत्तम महाराज के सान्निध्य में हवन एवं पारम्परिक रीति–रिवाज के साथ शिव–पार्वती नाम से सावा सृजन किया गया। इस दौरान बद्रीप्रसाद गहलोतए झंवरलाल गहलोतए अशोक कच्छावाए ओमप्रकाश पंवारए जगदीश सोलंकीए गौरीशंकर गहलोतए दीपक गहलोतए नन्दकिशोर गहलोतए सांगीलाल गहलोतए बजरंग सांखलाए जयराम गहलोतए प्रभुलाल गहलोतए सत्यनारायण कच्छावाए तुलसीराम पंवारसहित समस्त मोहल्ला इकाइयों के अध्यक्षए कार्यकारिणी एवं संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारीए संरक्षण मंडल व संयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि सावा सृजन के साथ ही सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाज की एकताए संस्कार और परम्परा के अनुपम प्रतीक शिव पार्वती पाणिग्रहण संस्कार के नाम से इस विवाह समारोह में समाज के वरिष्ठजनों का अनुभवए युवा बंधुओं की सक्रिय सहभागिता और भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय उदाहरण बन रहा है।
RELATED ARTICLES
