22 May 2020 11:08 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर के कपूरीसर गांव के हज़ारों लोगों को इन दिनों इलाज नहीं मिल रहा है। यहां निवास करने वाले करीब सात हज़ार ग्रामीणों को चोट लग जाए तो एक कंपाउंडर तक नहीं मिलता। ग्राम निवासी दौलतराम सारस्वत का कहना है कि उनके ग्राम में चिकित्सा का एकमात्र आधार आयुर्वेदिक चिकित्सालय है। लेकिन इन दिनों उस पर भी ताला है। दौलतराम के अनुसार यहां के चिकित्सक की कोविड 19 हेतु की जा रही स्क्रीनिंग टीम में ड्यूटी लगी है। आए दिन खेत में काम कर रहे किसानों के चोट लग जाती है तो डॉक्टर को फोन करने पर वह असमर्थतता प्रकट कर देता है। इसके अलावा भी छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या हो तो इलाज नहीं करवा पा रहे। दौलतराम ने जिला चिकित्सा अधिकारी व जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर इस चिकित्सा में सेवाएं बहाल करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इस वक्त चिकित्सकों की बड़ी टीम कोविड 19 से जंग लड़ रही है। लेकिन आम स्वास्थ्य समस्याओं या इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू रखनी जरूरी है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
