17 August 2020 08:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में आमजन पारिवारिक रिश्तों से लेकर सामाजिक रिश्तों में दूरी बनाए हुए हैं। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य है। मास्क पहनना भी अनिवार्य है। तो वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्री खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे हैं। राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान मंत्री भाटी हदां, खाखुसर, दियातरा, मियांकोर, फूलासर आदि कई गांवों में गये। हर गांव में वह आमजन से मिले, उनके हाल चाल जाने। हदां में हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। यहां कोरोना वीरों व भामाशाहों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाटी ने कई समस्याओं का तुरंत समाधान करते हुए अधिकारियों को कार्य के निर्देश दिए। लेकिन मंत्री भूल गए कि यह कोरोना काल है। इस दौरे के दौरान मंत्री आमजन से घिरे दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के साथ साथ यहां मास्क भी हवा हो गया। मंत्री के साथ बैठे दो तीन लोगों ने मास्क भी उतार रखा था। सवाल यह उठता है कि जब सरकार के नियमों की धज्जियां सरकार के मंत्री ही उड़ाएंगे तो आमजन पर कार्रवाई क्यों???


RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
