08 December 2025 10:22 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) चोर-लुटेरों ने बीकानेर की नींदे उड़ा रखी है। अब ना घर के अंदर रखा हुआ धन सुरक्षित है, ना सड़क पर धन लेकर निकलना सुरक्षित रहा है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के बसंत कुंज निवासी पन्नालाल दूगड़ के घर चोरी की वारदात हुई है। घड़सीसर रोड़, आदर्श विद्या मंदिर के सामने स्थित बसंत कुंज की यह घटना 6 दिसंबर की रात की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि चोर रात 2:27 बजे दूगड़ के घर में घुसे तथा 3:36 पर वापिस ही निकल गये।

-परिवार गया था ओसियां, लौटे तो साफ मिला घर: दरअसल, दूगड़ का पूरा परिवार 6 दिसंबर की शाम ओसियां के लिए निकल गये। वे 7 दिसंबर की शाम 6:30 बजे लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले। घर पूरा तहस-नहस हो रखा था।
परिजनों के अनुसार मुख्य दरवाजे व एक कमरे को छोड़कर सभी कमरों व अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।
-चोर ले गये घर का सीसीटीवी कैमरा, खाना भी नहीं छोड़ा:- चोर इतने शातिर थे कि दूगड़ के घर लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी साथ ले गये। इससे चोरों की स्पष्ट फुटेज नहीं मिल पाई। परिजनों का कहना है कि चोरों ने घर में चाय बनाकर पी। भिंडी की सब्जी, मिर्ची, रोटी, चावल सहित गोटा पापड़ी, गजक, तिल पापड़ी व खजूर भी खा गये। परिजनों के अनुसार जब वे ओसियां गये तो यह सब चीजें घर में थी, लेकिन लौटे तब यह चीजें भी नहीं मिली।
-सीसीटीवी में कैद दो चोर मगर 69 मिनट में इतना कुछ कैसे संभव: आसपास के सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। दो चोर घर में घुसते हुए तथा दो चोर ही घर से निकलते हुए दिख रहे हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि दो चोर 69 मिनट में चार कमरों, अलमारियों के ताले तोड़ने, माल की तलाश कर चोरी करने व चाय-भोजन करने का काम नहीं कर सकते। इस चोरी में अन्य की भूमिका भी हो सकती है।
पुलिस कर रही जांच: सोमवार को पुलिस दिनभर चोरी की गुत्थी सुलझाने में लगी रही। गंगाशहर सीओ हिमांशु शर्मा, थानाधिकारी परमेश्वर सुथार व सब इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी मय पुलिस टीमें, डॉग स्क्वायड व एफ एस एल टीमें भी एक्टिव रही। बताया जा रहा है कि ज्वैलरी व नकदी मिलाकर काफी ज्यादा माल चोरी हुआ है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस चोरी का खुलासा कब तक कर पाती है।
RELATED ARTICLES
